बाराबंकी में शातिर चोर गिरफ्तार..दस घटनाओं का खुलासा, छिनैती की हालिया चार घटनाएं भी खुलीं
बाराबंकी, अमृत विचार। पुलिस ने गोंडा जिले के एक युवक को पकड़ छिनैती की चार समेत दस वारदातों के खुलासे का दावा किया है। इसके पास से 11 मोबाइल, नकदी, जेवर व घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई। पुलिस अब इसके एक अन्य साथी की तलाश में जुट गई है। ASP उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा थाना कोतवाली देहात गोंडा को प्यारेपुर सरैया मोड़ से गिरफ्तार किया।
इसके कब्जे से चोरी, छिनैती के 11 मोबाइल, सोने चांदी के जेवरा, 17 हजार रुपये नकद, बाइक एक तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ से पता चला कि मनीष कुमार गोस्वामी अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जनपदों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स, ज्वैलरी, मोबाइल आदि छीनते हैं। मनीष ने अपने साथी संतोष यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम घनखर थाना कोतवाली देहात गोण्डा को अपना सहयोगी बताया। इन लोगों ने घटनाओं में कई बाइक का इस्तेमाल किया।
बरामद मोटरसाइकिल अपाचे लखनऊ से चोरी की गई है, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। मनीष ने सफदरगंज, रामनगर, मसौली, कोतवाली नगर तथा जनपद बलरामपुर व जनपद गोण्डा में महिलाओं से मोबाइल, पर्स, ज्वैलरी आदि छीनने की घटनाएं स्वीकार की हैं। टीम द्वारा कुल 10 घटनाओं का खुलासा किया गया। वांछित संतोष यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे।
ये भी पढ़े : बाराबंकी में रहस्यमयी तरीके से हुई 14 बंदरों की मौत: झाड़ियों में पड़ा मिला शव, मुंह में अनाज के अवशेष
