विशाल-शेखर की जोड़ी को पूरे हुए 25 साल... दोस्ती का मनाया शानदार जश्न, दिल्ली में मचाया संगीतमय धमाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक विशाल-शेखर की जोड़ी ने अपनी 25 साल की दोस्ती और संगीतमय साझेदारी को धूमधाम से मनाया। हाल ही में दिल्ली में हुए एक जोशपूर्ण लाइव कॉन्सर्ट में इस जोड़ी ने अपनी संगीत यात्रा का जश्न मनाया। यह कॉन्सर्ट विशाल-शेखर लाइव टूर का हिस्सा था, जिसे वीजा और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से प्रस्तुत किया गया, और ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन ने उनकी रजत जयंती की शुरुआत को चिह्नित किया, जिसकी शुरुआत इस साल अमेरिका में उनके हाउसफुल शो के साथ हुई थी।

'ओम शांति ओम' के गाने से शुरू हुआ जादू  

कॉन्सर्ट की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी दीवानगी' से हुई, जिसने पलक झपकते ही दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद डीजे सात्विक ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को और गर्माया। यह रात विशाल-शेखर की संगीतमय यात्रा का उत्सव बन गई, जिसमें 'राइट हियर राइट नाउ', 'दस बहाने', 'द डिस्को सॉन्ग', 'तू मेरी', 'देसी गर्ल', 'ऊह ला ला', 'राधा' और 'बचना ऐ हसीनों' जैसे सुपरहिट गाने शामिल थे। रंग-बिरंगे दृश्यों, आतिशबाजी और कागजों की चमक से सजा मंच इस कॉन्सर्ट को एक विशाल गायन उत्सव में बदल गया। विशाल ददलानी ने दिल्ली की भारी भीड़ को देखकर कहा, "यह एक अविस्मरणीय और भावनात्मक यात्रा रही है। शेखर के साथ 25 साल तक संगीत रचने का अनुभव और यह शो हमारे प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक तरीका है।" वहीं, शेखर रविजानी ने इसे अपनी संगीतमय यात्रा की रजत जयंती का शानदार आगाज बताया।

https://www.instagram.com/tribevibe.live/reel/DOi4NK3AQZD/

साझा संगीत ने बांधा समां  

शेखर रविजानी ने कहा, "यह कॉन्सर्ट हमारी साझा रचनाओं का उत्सव है। हम अपने गानों की ऊर्जा और यादों को मंच पर जीवंत कर रहे हैं, और दिल्ली ने हमें एक शानदार शुरुआत दी।" जैसे-जैसे रात गहरी होती गई, स्टेडियम में भावनाएं संगीत के साथ ताल मिलाने लगीं। लोग एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नाच रहे थे, प्रेमी जोड़े रोमांटिक गीतों पर झूम रहे थे, और परिवारों ने शेखर द्वारा प्रस्तुत आरडी बर्मन के गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जब अंतिम गाना 'छम्मक छल्लो' शुरू हुआ, तो दर्शकों की आवाजें एक साथ गूंज उठीं, जो विशाल-शेखर और उनके प्रशंसकों के बीच 25 साल से भी अधिक समय से बने रिश्ते को दर्शाता था। इस दौरान विशाल ने अपने प्रिय मित्र और मशहूर गायक केके को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, जिनके साथ उन्होंने कई यादगार बॉलीवुड गीत बनाए।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान का टेकऑफ फेल, बड़ा हादसा टला; सपा सांसद डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

संबंधित समाचार