Rampur : रंजिश के चलते बजुर्ग पर झोंका फायर, तीन के खिलाफ FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर रोककर रंजिशन एक वृद्ध पर एक व्यक्ति ने फायर झोंक दिया। इस हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड के ग्राम डाबरी फार्म सैधौरा पुलभट्टा निवासी मंजीत सिंह ने शनिवार की शाम कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उसने बताया कि उसके पिता बलविंदर सिंह और माता दोनों किसी काम से स्वार तहसील गए थे। शाम के समय चार पहिया वाहन द्वारा वह दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे।

इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित नया गांव बाईपास पर गांव गद्दया नसीम गंज निवासी जगदीश सिंह उर्फ जग्गी ने अपने तीन साथियों के साथ उन्हें रोक लिया और रंजिशन गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उसके पिता पर फायर तक झोंक डाला।

फायर झोंकने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। उधर, फायर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए पहले नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

मगर यहां उसकी हालत नाजुक देख उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायल के पुत्र की तहरीर पर जगदीश सिंह उर्फ जग्गी और तीन अज्ञात सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल उपचाराधीन है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार