Actress Karishma Sharma: कौन हैं करिश्मा जिन्होंने चलती ट्रेन से लगा दी छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स’ में लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के ट्रेन हादसे की खबर से हर कोई स्तब्ध है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दी है और दुआओं की गुजारिश की है। 

कैसे हुआ हादसा

करिश्मा शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए ट्रेन हादसे की खबर शेयर की है। उनकी मानें तो हादसा तब हुआ, जब वे एक शूट के लिए मुंबई लोकल से चर्चगेट जा रही थीं। उनकी दोस्त ट्रेन में सवार नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से वे घबरा गईं और उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। वे अब अस्पताल में भर्ती हैं।

बॉलीवुड का सफर

करिश्मा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे 2013 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने 2014 में जी टीवी के पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में उन्हें पिया अर्जुन किर्लोस्कर के रोल में देखा गया था। बाद में उन्होंने टीवी पर ‘एमटीवी वेब्ड’, ‘प्यार तूने किया किया’, ‘ये है मोहब्बतें’, ‘सिलसिला प्यार का’ जैसे फिक्शन और ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ ऐसे कॉमेडी शोज में भी काम किया।

2016 में किया था बॉलीवुड डेब्यू

करिश्मा शर्मा ने बॉलीवुड में कदम कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से रखा था। इस फिल्म में उनका छोटा सा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल था। इसके बाद वे ‘ होटल मिलन’, ‘उजड़ा चमन’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं। यहां तक कि ऋतिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30’ के गाने ‘पैसा’ में भी उनका कैमियो था। इसमें वे बार डांसर की भूमिका में दिखी थीं।

ओटीटी पर मिली पहचान

करिश्मा शर्मा को असली पहचान ओटीटी पर आने के बाद मिली थी, जब उन्होंने ऑल्ट बालाजी की इरोटिक हॉरर वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ में लीड रोल निभाया। एकता कपूर ने इस सीरीज को प्रोड्यूस किया था और 2017 में यह रिलीज हुई थी। करिश्मा ‘हम : आई एम बिकॉज ऑफ अस’ और ‘फिक्सर’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

एक्ट्रेस बनने से पहले क्या करती थीं करिश्मा

करिश्मा शर्मा का जन्म मुंबई में हुआ। वे दिल्ली और पटना में रह चुकी हैं। उन्होंने बीएमडब्लू में मार्केटिंग इंटर्न के तौर काम किया। कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई फैशन डिजाइनर्स के लिए रैम्प वॉक किया था। बताया जाता है कि करिश्मा सिंगर बनना चाहती थीं और कई सिंगिंग कम्पटीशन में हिस्सा ले चुकी हैं। वे गजेन्द्र वर्मा के ‘तेरा घाटा’ और जुबिन नौटियाल के ‘बरसात की धुन’ और ‘दिल गलती कर बैठा है’ जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी दिख चुकी हैं।

संबंधित समाचार