IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 से हो सकती है बाहर, कुछ ऐसे बंद होगी सुपर-4 की राह!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने पहले तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के रन की रफ्तार को रोक दिया, जिसके चलते उनकी टीम केवल 127 रन ही बना सकी। इसके बाद भारतीय टीम ने इस स्कोर को बड़ी ही आसानी से पार कर लिया। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। एक ऐसा समीकरण बन रहा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान का एशिया कप 2025 से बाहर होना तय हो सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। 

पाकिस्तान का अगला मुकाबला यूएई के साथ 17 सितंबर को

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में चार-चार टीमों के साथ बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। लेकिन पाकिस्तान के लिए सुपर-4 का रास्ता मुश्किल नजर आ रहा है। उसी ग्रुप में शामिल भारतीय टीम के पास चार अंक हैं, और वह सुपर-4 में आसानी से जगह बना सकती है। ग्रुप-ए की अंक तालिका में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। उसने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट +4.793 है। अब टी20 एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण में पाकिस्तान का केवल एक मैच बाकी है, जो उसे 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।

वहीं, यूएई की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक मैच खेला है और उसे हार का सामना करना पड़ा है। शून्य अंकों के साथ उसका नेट रन रेट -10.483 है, और उसके पास अभी दो मैच बचे हैं।

यूएई कैसे पहुंच सकती है सुपर-4 में?

सुपर-4 में जगह बनाने के लिए यूएई को सबसे पहले 15 सितंबर को ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करनी होगी। इससे उसके दो अंक हो जाएंगे, और वह अंकों के मामले में पाकिस्तान के बराबर पहुंच जाएगी।

इसके बाद 17 सितंबर को यूएई को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी होगी। ऐसा होने पर उसके अंक चार हो जाएंगे, और वह ग्रुप-ए से सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान को यूएई से हार मिलने पर भारी नुकसान होगा, और वह केवल दो अंकों के साथ सुपर-4 की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान के लिए बज रही खतरे की घंटी

अगर यूएई की टीम ओमान और पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है, तो उसके चार अंक हो जाएंगे। इसके बाद ग्रुप-ए से पाकिस्तान और ओमान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी। वहीं, भारत और यूएई की टीमें इस ग्रुप से सुपर-4 में आसानी से पहुंच जाएंगी। हालांकि, पाकिस्तान को हराने के लिए यूएई को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, जो कि आसान नहीं दिख रहा है।

यह भी पढ़ेंः अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक की हत्या पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, कह दी ये बात

संबंधित समाचार