गैंगस्टर एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार: कोर्ट में पेशी के समय भागा अपराधी, 10 मुकदमे दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

भदोही। भदोही में मंगलवार को जिला जेल से पेशी पर लाया गया ‘गैंगेस्टर एक्ट’ का आरोपी अदालत परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरार शातिर अपराधी पर 10 मुकदमे दर्ज हैं और मंगलवार को उसे एक मामले में किशोर न्यायालय में पुलिस अभिरक्षा में पेश किया जाना था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में उसे लेकर आने वाले दो उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि शहर कोतवाली के आलमपुर निवासी अतीक अहमद (22) के खिलाफ गंभीर धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं और वह गैंगेस्टर एक्ट में भी निरुद्ध था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को अतीक अहमद को एक पुराने मामले में किशोर न्यायालय में पेशी पर ले जाया गया जहां से वह पूर्वाह्न एक बजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अग्रवाल ने बताया कि अतीक अहमद को पकड़ने के लिए पांच टीम लगाई गई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी अतीक अहमद के खिलाफ ज्ञानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़े : संपत्ति विवाद में पिता की हत्या: पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को किया गिरफ्तार, धारदार हथियार भी बरामद

 

संबंधित समाचार