लाइफ ऑन लाइन है तो कुछ ट्रिक्स भी जानें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

त्योहार के दौरान बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं। फ्लैश सेल, लिमिटेड टाइम ऑफर जैसी ट्रिक्स ग्राहकों को तुरंत खरीदारी के लिए मजबूर करती हैं। ऐसे ऑफर्स के झांसे में बिल्कुल आएं। इसलिए हर ऑफर आपके लिए फायदेमंग नहीं हो सकता। सोच-समझकर ही तय करें कि क्या सच में फायदे की डील है या फिर मार्केटिंग का फंडा है।

बजट तय करने के बाद शॉपिंग करें

Untitled design (12)

अक्सर ऐसा होता है कि हम त्योहार की खरीदारी बिना तय बजट के शुरू कर देते हैं। विशेषत: फेस्टिव सीजन सेल में हम सभी बिना लिमिट तय किए ऑनलाइन शॉपिंग करते रहते हैं, जिससे आपकी जेब ढीली हो जाएगी। ऐसे में बेहतर है कि बजट तैयार करें और उसी के हिसाब से गिफ्ट, सजावट अन्य सामान की शॉपिंग करें।

दूसरे प्लेटफॉर्म से कंपेयर करें कीमत

जल्दबाजी के चक्कर में लोग प्राइस कंपेयर नहीं करते। जब वह प्रोडक्ट ऑर्डर कर देते हैं तो पता चलता है कि दूसरे प्लेटफॉर्म में यह और भी सस्ता मिल रहा होता है, जिसके बाद आप पछतावा महसूस करते हैं। किसी भी प्रोडक्ट को दो-तीन शॉपिंग साइट्स पर प्राइस जरूर कंपेयर करें, जिससे आपके प्रोडक्ट पर काफी बचत हो सकती है।

क्रेडिट कार्ड का ज्यादा यूज करना

त्योहार के दौरान लोग शॉपिंग करते हैं तो सबसे ज्यादा यूज क्रेडिट कार्ड का करते हैं। यह सुविधा काफी आरामदायक तो लगती है, लेकिन बाद में यह कर्ज अधिक बढ़ जाता है। समय पर भुगतान नहीं किया तो यह भारी ब्याज भी बन जाता है। इसलिए संभव हो सके कि तो कैश या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें ताकि कर्ज दबाब बने।

रिव्यू और सेलर की रेटिंग जरूर देखें

त्योहार सेल में अगर आप सबसे महंगा प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो आप यूजर्स के रिव्यू को जरूर पढ़ें। अगर आप फोन, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे महंगे आइटम्स ऑर्डर करने वाले हैं, तो आप एक बार कस्टमर रिव्यू को जरूर चेक करें। क्योंकि कई बार फेस्टिव सीजन के दौरान ऑर्डर किया गया। प्रोडक्ट अगर खराब निकल जाए तो उसे एक्सचेंज करवाने में काफी समय निकल जाता है।

 डिस्काउंट और सेल के झांसे से बचें

त्योहार के दौरान बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं। फ्लैश सेल, लिमिटेड टाइम ऑफर जैसी ट्रिक्स ग्राहकों को तुरंत खरीदारी के लिए मजबूर करती हैं। ऐसे ऑफर्स के झांसे में बिल्कुल आएं। इसलिए हर ऑफर आपके लिए फायदेमंद नहीं हो सकता। सोच-समझकर ही तय करें कि क्या सच में फायदे की डील है या फिर मार्केटिंग का फंडा है।

संबंधित समाचार