नवरात्री पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था...जौनपुर के चौकिया धाम में इंतजाम पूरे, CCTV कैमरे से होगी मेले की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आगामी 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रहे ऐतिहासिक शक्ति पीठ माँ चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र में 22 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलने वाले मेले के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पूरे कर लिये गये है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेले में सीसी टीवी कैमरे से निगेहबानी की जायेगी। खुफिया पुलिस की टीम भी मेले की निगरानी करेंगी । प्रसिद्ध सिद्धि पीठ माँ शीतला चौकिया धाम में नवरात्र मेले की सुरक्षा व्यवस्था इस वर्ष विंध्याचल एवं अयोध्या मंदिरों के तर्ज पर की गयी है। 

मेले में सौ से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी पहली बार सीसी कैमरे के जद में रहेगी । उप जिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह ने कहा कि नवरात्रि में चैत्र अमावस्या की रात से ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। नवरात्र में सभी दिन श्रद्धालुओं का निरंतर आना जाना लगा रहेगा। महर्षि यमदग्नि की पावन धरती पर वर्तमान माँ शीतला देवी मंदिर से सटा हुआ उत्तर की ओर एक बड़ा प्राचीन तालाब है , इसे जौनपुर नगर के एक साहूकार परिवार ने बनवाया था कि लोग इस तालाब में स्नान कर माँ शीतला का दर्शन पूजन करेंगे। 

जनश्रुति है कि इस मंदिर में स्थापित माँ शीतला देवी के दर्शन करने से कामना के अनुरूप फल की प्राप्ति होती है ,और पूर्वांचल के लोग यहां पर पहले दर्शन करते हैं ,फिर विंध्याचल दर्शन हेतु जाते हैं । पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि चौकियां धाम में डेढ़ से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे ,इसमें महिला पुलिस भी शामिल रहेंगी।

उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसका आसानी से खुलासा किया जा सकेगा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि मेले में आने वाले दर्शनार्थियो की सुविधा के लिए उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह को लगाया गया है ,वे वहां पर रह कर सुराक्षा एवं शांति व्यवस्था को देखेगी।

ये भी पढ़े : नानपारा-नेपालगंज लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ा आज होगा स्पीड ट्रायल, अधिकारियों ने की ट्रैक की जांच

 

 

संबंधित समाचार