लखनऊ की सड़कों से हटी 20 CNG बसें, बंद होने से यात्रियों को करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना
अमृत विचार, लखनऊ। शहर में चल रही 15 वर्ष पुरानी 20 सीएनजी बसों को अगले महीने के अंत तक हटा दिया जाएगा। अभी 24 सीएनजी बसें चल रही हैं, इसमें 15 बसें हटने से यात्रियों के सामने आवागमन की दिक्कत बढ़ जाएगी। नगर बस सेवा पर प्रतिदिन 30 से 35 हजार यात्री निर्भर रहते हैं। जिनमें अधिकतर कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, छात्र और सामान्य नागरिक शामिल हैं।
सीएनजी बसों के बंद होने से इन यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। विशेषकर सुबह और शाम के समय जब भीड़ अधिक होती है, तब यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी या फिर अधिक किराया देकर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने कहा कि अभी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इलेक्ट्रिक बसों को नगर बसों में समायोजित करने में समय लगेगा।
