बाराबंकी में स्कूल पढ़ने गए 4 बच्चे वापस नहीं लौटे घर...गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में गुरुवार सुबह स्कूल गए चार बच्चों के अचानक लापता हो जाने से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी पिंटू का 9 वर्षीय पुत्र ठुन्नी, 6 वर्षीय शनी, विपिन का 8 वर्षीय पुत्र अंकित और 5 वर्षीय राज गांव के ही स्कूल पढ़ने गए थे लेकिन वह घर वापस नहीं लौटे।

देर शाम तक बच्चों का कोई सुराग न मिलने पर परिजन परेशान हो उठे और थाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि लापता बच्चे अनुसूचित जनजाति मंगता बिरादरी से हैं और अक्सर चौराहों व बाजारों में भीख मांगने का काम भी करते थे। परिजनों ने बताया कि बच्चे रोजाना शाम तक घर लौट आते थे, लेकिन गुरुवार को सुबह से ही उनका कोई पता नहीं चल सका। 

सूचना मिलने पर सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बच्चों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें चौराहों और बाजारों में सक्रिय रूप से उनकी खोज में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़े : योगी बाबा जिंदाबाद...यूपी की 150 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अजेय 'The Untold Story of a Yogi', सीएम की फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव रिस्पांस

संबंधित समाचार