गांव-गांव ड्रोन की दहशत...रातभर घूम रहे ग्रामीण, रायबरेली में बीती रात ड्रोन देखे जाने की फैली अफवाह

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र के कई गांवों में ड्रोन की दहशत है। इसकी सूचना पर जब तक पुलिसकर्मी पहुंचते हैं, ड्रोन ओझल हो जाते हैं। इसके जरिए अफवाह फैलाने वालों को भी मौका मिल रहा है। हालात यह है कि पूरी-पूरी रात ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं और पहरा दे रहे हैं। बीते शुक्रवार की रात क्षेत्र के गांव नजनपुर में रात दो बजे ड्रोन देखे जाने की अफवाह से दहशत फैल गई। किरवाहार गांव में शुक्रवार की रात चार ड्रोन उड़ते देखे गए जो कभी बहुत नीचे आए और फिर ऊपर उड़ने लगे। नीचे आए एक ड्रोन को ग्रामीण ने ईंट मारकर गिराने का प्रयास किया, लेकिन ईंट वहां तक पहुंच नहीं पाया। ड्रोन मामले में भैंस चोरी समेत तमाम अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा।

लोग रातभर दे रहे पहरा

थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग , रायपुर गांव में ड्रोन उड़ते देखे जाने से लोगों में दहशत है। रातभर लोग जागकर पहरा दे रहे हैं। पिपरहा में रात ड्रोन वाले चोर आने से लोगों ने पुलिस को दो बार बुलाया। पुलिस के पहुंचते ही ड्रोन गायब हो गए। लोग ड्रोन से घरों में रेकी कर चोरी की आशंका से परेशान हैं।

गुलरिहा समेत कई गांवों में मचा ड्रोन का शोर

क्षेत्र के गांव गुलरिहा , पनवारी , दौलतपुर में भी लोगों ने ड्रोन के खौफ में जागकर रात बिताई। पुलिस ने अभी इन गांवों में ड्रोन देखे जाने की पुष्टि नहीं की है। अफवाह भी है तो कौन कर रहा है, इसका कोई सुराग नहीं लगा।

ड्रोन की अफवाह है। डरने की जरूरत नहीं है। अफवाह फैलाने वालों की तलाश की जा रही है। अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-संजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक, ऊंचाहार।

ये भी पढ़े : दीपोत्सव पर अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 50 बेड..14 स्वास्थ्य शिविर व पक्का घाट पर होगा 8 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल

संबंधित समाचार