दीवाली बाद होगी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू..30 अक्टूबर को उद्घाटन, दिल्ली-NCR के यात्रियों के लिए हवाई सफर होगा आसान
लखनऊ, अमृत विचार। दीवाली बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाने की संभावना है। जेवर स्थित इस एयरपोर्ट के खुलने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए हवाई यातायात सुगम हो जाएगा। हालांकि इस एयरपोर्ट का औपचारिेक उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है, लेकिन इससे पूर्व कमर्शियल उड़ानें शुरू हों जाएंगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलने के साथ दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए जहां हवाई यातायात सुगम तो होगा वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यातायात का बोझ भी कम होने की उम्मीद की जा रही है।इस एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन अक्टूबर के अंत में हो जाने के 45 दिनों के भीतर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस साल के अंत से पहले व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाने की घोषणा की है।
