चाइनीज टेक कंपनी रेडमी ने लॉन्च किया 6000 एमएएच बैटरी वाला सस्ता फोन
चाइनीज टेक कंपनी रेडमी ने एक नया मॉडल रेडमी 15 आर 5 जी लॉन्च किया है। फिलहाल कंपनी ने यह मॉडल चीन में लॉन्च किया है। रेडमी ने अपने इस नए मॉडल को 6000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। इस में यूजर्स को 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। साथ ही इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में।
रेडमी 15आर 5 जी को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 4जीबी+128 जीबी, 6 जीबी +128 जीबी, 8 जीबी +128 जीबी, 8 जीबी +256 जीबी और 12 जीबी +256 जीबी ऑप्शन शामिल है। कीमत कि बात करें तो बेस वेरिएंट की कीमत चीन में 13,000 रुपये है। वहीं, अन्य वेरिएंट की कीमत चीन में लगभग 19000 रुपये। चीन में क्लाउडी व्हाइट, लाइम ग्रीन, शैडो ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल चीनी से अनुवादित कलर्स ऑप्शन में इसे लॉन्च किया गया है।
फीचर
रेडमी 15आर 5 जी में 120 एचजेड तक रिफ्रेश रेट, 240 एचजेड टच सैंपलिंग रेट और 810 एनआईटी पीक ब्राइटनेस के साथ 6.9-इंच डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए एक ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12 जीबी एलपीडीडीआर 4 एक्स रैम और अधिकतम 256 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित हाइपर ओएस 2 इंटरफेस पर चलता है। कैमरे कि बात करें तो रेडमी 15आर 5जी में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं, रेडमी 15आर 5जी धूल और पानी प्रतिरोध के लिए आईपी 64 रेटिंग से लैस है। रेडमी 15 आर 5 जी में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 डब्लू वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर ती है।
