नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं लगभग पूरी हैं। इस कड़ी में पर तीन अस्थायी एरो ब्रिज बनकर तैयार किए गए है जबकि 10 स्थायी एरो ब्रिज पहले से हैं। ऐसे में एक साथ अब 10 के बजाय 13 विमान उड़ान भर सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर ही अस्थायी एरो ब्रिज का प्रयोग होगा।

इस बीच नोएडा एयरपोर्ट को कार्गो हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने दो विशेष कार्गो स्टैंड बनाए गए हैं, जहां मल्टी मॉडल कार्गो हब से लाए गए उत्पादों को विमानों में लोड और अनलोड किया जा सकेगा। 30 एकड़ में बने इस कार्गो हब में क्रेन की मदद से सामान की लोडिंग-अनलोडिंग की जाएगी। इसके अलावा सिंगल विंडो एयरपोर्ट कार्गो कम्युनिटी सिस्टम लागू किया जाएगा।

13 सुरक्षा जांच लेन कराएगा समय की बचत

दरअसल, नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी। टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्रियों के हैंड बैगेज और केबिन बैगेज की जांच के लिए अत्याधुनिक एटीआरएस मशीनें लगाई गई हैं। सुरक्षा के लिए 13 सुरक्षा जांच लेन चालू रहेंगी, जिससे समय की बचत होगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा। कोई भी यात्री हथियार, विस्फोटक, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या कोई अन्य प्रतिबंधित वस्तु लेकर विमान में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

ये भी पढ़े : गोंडा में दुर्गा पूजा पांडालों का SP ने किया रात्रि भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संबंधित समाचार