बाराबंकी: उपमंडी स्थल की जमीन वापस पाने की मांग तेज, किसानों ने सीएम लिखा पत्र, एसडीएम ने किया भूमि का मौका मुआयना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। उपमंडी स्थल फतेहपुर से हटाई गई करीब 3.193 हेक्टेयर भूमि को मूल किसानों के नाम दर्ज कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायती पत्र भेजा है। इस संबंध में एसडीएम और तहसीलदार वैशाली अहलावत ने रामनगर रोड स्थित विवादित भूमि का मौका मुआयना किया और हल्का लेखपाल को नवैय्यत की पूरी जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

बताया गया कि वर्ष 2004 में किसानों की सहमति के बिना उक्त भूमि को उपमंडी स्थल के लिए अधिग्रहीत कर लिया गया था, जिसका लंबे समय से भारतीय किसान यूनियन और स्थानीय संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। अब चूंकि उपमंडी का नया स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास प्रस्तावित हो चुका है, किसानों ने पुरानी भूमि उन्हें लौटाने की मांग उठाई है।

इस जमीन पर सिविल न्यायालय बनाए जाने का भी एक प्रस्ताव वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार वर्मा ने प्रशासन के समक्ष रखा है। रामशंकर वर्मा, प्रेमचन्द्र राजपूत, विश्वनाथ गुप्ता, बालकराम, उदय वर्मा, नीरज शर्मा समेत कई किसानों ने बताया कि जमीन पर उनका हक बहाल किया जाए, ताकि वे अपनी जमीन का उपयोग कर सकें।

संबंधित समाचार