Sitapur News: एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा, रिपोर्ट लगाने के बदले मांगी रकम
सीतापुर। लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा लिया। दरोगा पर एक मामले में रिपोर्ट लगाने के बदले रकम मांगने का आरोप है। सिधौली में पैसे लेते समय टीम ने धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एक मामले में रिपोर्ट लगाने के लिए पीड़ित से रकम की मांग की गई थी। बताते हैं कि पीड़ित की शिकायत पर टीम ने पहले जाल बिछाया और फिर दबोच लिया। मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के चौड़िया पुलिस चौकी का है।
चौकी प्रभारी अरुण शर्मा को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। लखनऊ से आई टीम ने कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि मामले में जानकारी की जा रही है।
