बाराबंकी: नूरन की सूफी तो सलमान की मेगा नाइट से सजेगा देवा मेला, शम्भू शिखर, गजेन्द्र प्रियांशु और शबीना अदीब भी होंगे मुख्य आकर्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

खेल, कला, संस्कृति और सुरक्षा इंतजामों से दमकेगा आयोजन स्थल, आठ अक्टूबर से होगा आगाज

बाराबंकी, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर आयोजित ऐतिहासिक देवा मेला इस वर्ष 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पूरे वैभव और सांस्कृतिक रंगों के साथ आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति के सचिव व एडीएम डॉ. अरुण कुमार सिंह ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की धर्मपत्नी शैलजा त्रिपाठी मेला उद्घाटन करेंगी।

17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी संपदा विजयवर्गीय इको-फ्रेंडली आतिशबाज़ी के साथ समापन कार्यक्रम करेंगी। मेले की शुरुआत बिरहा, संगीत और नृत्य से होगी और अंत लेज़र शो और पुरस्कार वितरण के साथ होगा। इस बार देवा मेला परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत संगम होगा। मेला में क्रिकेट टूर्नामेंट, बॉडी बिल्डिंग शो और महिला फैशन शो जैसे नए आकर्षण जोड़े गए हैं।

सूफी नाइट में मशहूर गायिका ज्योति नूरन का लाइव परफॉर्मेंस तो मेगा नाइट में इंडियन आइडल फेम सलमान अली की प्रस्तुति होगी। भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी चार चांद लगाएंगे। म्यूजिक कॉन्फ्रेंस में कुलदीप चौहान, दिव्यांशी मौर्य, जुबेर हाशमी, जमाल खान व हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव मंच पर रंग जमाएंगे।

इस बार मुशायरे में देशभर से प्रसिद्ध शायर शिरकत करेंगे। इनमें ताहिर फराज, अज़्म शाकिरी, नदीम शाद, सबीना अदीब, जौहर कानपुरी आदि शामिल हैं। कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि शम्भू शिखर, नीलोत्पल मृणाल, विनीत चौहान, मणिका दूबे, कृति चौबे, गजेन्द्र प्रियांशु श्रोताओं को अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध करेंगे।

स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। परंपरागत खेलकूद, लोकनृत्य, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भव्य श्रृंखला पहले की तरह जारी रहेगी। मेले में भव्य प्रदर्शनी, झूले, खानपान स्टॉल व क्षेत्रीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी होगी। एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेले को पांच स्तरीय सुरक्षा में रखा गया है।

2000 से अधिक पुलिसकर्मी, महिला पुलिस, पीआरवी गाड़ियां, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी, 150 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें, 24 घंटे एम्बुलेंस, अग्निशमन दल, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

प्रमुख आकर्षण
  1. भजन (11 अक्टूबर):  सुप्रसिद्ध गायक किशोर चतुर्वेदी मानस की संगीतमयी भक्ति
  2. कवि सम्मेलन (12 अक्टूबर): शम्भू शिखर और गजेन्द्र प्रियांशु व अन्य की प्रस्तुति
  3. सूफी नाइट (14 अक्टूबर): मशहूर गायिका ज्योति नूरन की प्रस्तुति
  4. मुशायरा (15 अक्टूबर): शबीना अदीब बनाएंगी मेले की शाम
  5. मेगा नाइट (16 अक्टूबर): इंडियन आइडल फेम सलमान अली की धमाकेदार प्रस्तुति

संबंधित समाचार