Amethi News: कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
शुकुल बाजार/ अमेठी, अमृत विचार: शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के निहाल का पुरवा मजरे सेवरा गाँव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव उसके कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे से लटकता मिला। मृतक की पहचान अजय देवगन चौहान पुत्र कृष्ण गोपाल चौहान, उम्र लगभग 19 साल के रूप में हुई है। यह घटना सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है, जब परिजनों ने युवक को फंदे से लटका हुआ देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
गांव के ही युवक पर लगा हत्या का आरोप
युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि गाँव के ही एक युवक ने अजय देवगन चौहान की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया है। परिजनों ने आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही शुकुल बाजार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से छानबीन कर रही है और आरोपित युवक की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ेंः UP News: बहराइच से एमपी जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, बस पलटने से 35 लोग घायल
