बहराइच में छह लोगों की मौत के मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों और दो पड़ोसी किशोरों की मौत के मामले में पुलिस ने आज आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि पिछले बुधवार को निंदुर पुरवा ग्राम निवासी विजय मौर्य के घर में छह शव मिले थे। 

मृतक किशोर सनी के चाचा हीरालाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विजय मौर्य समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामगांव ने बताया कि हीरालाल ने विजय तथा उसके अन्य रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। 

इसके बाद विजय के साथ-साथ उसके भतीजे जितेंद्र, बलराम, बहादुर, श्रवण कुमार, गुड्डू, मनोज, और भगवान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि बुधवार की सुबह विजय मौर्य के मकान में पड़ोसी सूरज यादव और सनी वर्मा समेत विजय और उसके परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद हुए थे। 

दोनों किशोरों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने के लिए विभिन्न तथ्यों को ध्यान में रखा जा रहा है। मामले की गहनता से जांच जारी है, और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।  

संबंधित समाचार