UP : सोशल मीडिया पर I LOVE MUHAMMAD लिखने वाला सिपाही लाइन हाजिर
पसगवां, अमृत विचार। कोतवाली पसगवां में तैनात सिपाही शाहरुख को सोशल मीडिया पर आई लव मुहम्मद लिखना भारी पड़ गया। इसका विरोध होने पर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया। शाहरुख ने अपनी फेसबुक आईडी पर आई लव मुहम्मद से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह वह वर्दी में है और इसी फोटो में आई लव मुहम्मद के कुछ समर्थक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं ।
इस फोटो के साथ एक शेर लिखा है कि अगर कभी तेरे नाम पर जंग हुई तो, हम जैसे बुजदिल भी पहली सफ में खड़े मिलेंगे। पुलिस वर्दी पहने हुए फोटो के साथ इस पोस्ट के साथ इसका विरोध शुरू हो गया। कुछ लोगों ने पुलिस वर्दी से जुड़े होने के कारण इसे आपत्तिजनक जताते हुए जिम्मेदारों को टैग करके एक्स पर ट्वीट कर दिया। जिसके बाद एसपी संकल्प शर्मा ने ने इसे गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
