बाराबंकी : मेले की तैयारियों में कोताही बर्दाश्त नहीं, दो दिन में दूर करें खामियां, डीएम ने अधिकारियों व मेला कमेटी के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी एवं देवा मेला कमेटी के अध्यक्ष शशांक त्रिपाठी ने शनिवार को देवा मेला ऑडिटोरियम में अधिकारियों और मेला कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर मेला तैयारियों की समीक्षा की और बाद में मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार देवा मेला 2025 को भव्य एवं दिव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा, लेकिन किसी भी विभाग की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई विभागों की व्यवस्थाओं में पाई गई खामियों को गंभीरता से लिया और दो दिन के अंदर उन्हें दूर करने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने साफ-सफाई, बिजली, पेयजल एवं शौचालयों की बेहतर व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जायरीन की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र को 5 जोन और 13 सेक्टर में बांटकर 150 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन निगरानी व्यवस्था की गई है। महिला पुलिस बल और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी पूरे मेले में सतर्क रहेंगे, ताकि जायरीन निर्भय होकर मेला का आनंद उठा सकें।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को मेला परिसर में अस्थाई अस्पताल, पर्याप्त चिकित्सक और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फायर सर्विस एवं एम्बुलेंस की भी पूरी व्यवस्था करने को कहा गया। परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसों की सुविधा एवं रूट डायवर्जन योजना लागू करने के निर्देश दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों को विशेष स्थान दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के आने-जाने एवं मंच व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए।

समीक्षा बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डॉ. अरुण कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक) राजकुमार सिंह, एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मधुमिता सिंह, एसडीएम आकांक्षा गुप्ता, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय, चेयरमैन नगर पंचायत देवा हारून वारसी, मंडल अध्यक्ष भाजपा देवा अरविंद मौर्य और पूर्व सभासद रमाशंकर शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार