महीनों से दौड़ रहे उपभोक्ता, नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, कॉरपोरेशन के 3, 7 और 15 दिन में कनेक्शन देने की योजना हुई हवा हवाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: नए कनेक्शन को शहरी, नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में 3, 7 और 15 दिनों में मुहैया कराने के पावर कॉरपोरेशन के आदेश को लेसा अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। मामला बिजनौर के चंद्रावल उपकेंद्र का है जहां कई उपभोक्ता पिछले कई महीनों से बिजली कनेक्शन के लिए विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। कई अधिकारियों और कर्मचारियों की दहलीज पर गुहार लगाने के बाद भी आज तक उनको कनेक्शन जारी नहीं किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एस्टीमेट बनने और उसके जमा होने के बाद क्षेत्र में खंभों को लगाने का काम किया जा चुका है, लेकिन ट्रांसफार्मर और केबल तार की कमी के कारण कनेक्शन का संयोजन नहीं हो पा रहा है। स्टोर मे बिजली उपकरणों के आने के बाद कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।

बिजनौर के शारदानगर विस्तार के अंतर्गत नटकुर निवासी अमरनाथ मौर्या ने बताया कि उन्होनें जुलाई माह में नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उपकेद्र के काफी चक्कर लगाने के बाद विभाग की ओर से 70 रु की योजना के तहत बनाए गए एस्टीमेट को 14 अगस्त को जमा कर दिया था। इसके बाद 23 अगस्त को कनेक्शन चार्ज को भी जमा कर दिया, बावजूद इसके आज तक मुझे कनेक्शन नहीं दिया गया। मैनें कनेक्शन लगवाने के लिए अधिकारियों के हर दरवाजे को खटखटाया, जल्द कनेक्शन मिलने के आश्वासन के सिवाय हमारे घर में आज तक रोशनी नहीं हुई।

बिजनौर के चंद्रावल गांव निवासी रुकसाना खातुन ने बताया कि उन्होने 5 सितबंर को नये कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। सभी तरह के कागजी कार्रवाई को भी पूरा कर चुके है। बावजूद इसके एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, सर्वे के लिए आज तक न तो कोई अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी। कनेक्शन लगवाने के लिए महीनें भर से उपकेंद्र के चक्कर लगा रहे है। अधिकारी ट्रांसफार्मर और बिजली के उपकरणों के स्टोर में न होने की बात बताकर पूरे मामले से अपना पल्ला झाड़ने मे लगे है। अगर जल्दी ही हमें कनेक्शन नहीं मिल तो हम मध्याचंल एमडी से कनेक्शन के संयोजन की गुहार लगाएंगे।

पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से तय की गई है नयें कनेक्शन की समय सीमा

नए बिजली उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द कनेक्शन मिल सके, इसके लिए ऊर्जा मंत्री और पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से उसकी समय सीमा तय की गई है। नियमों के अनुसार आवेदन जमा करने के बाद शहरी क्षेत्रों में 3 दिन और नगर पालिका क्षेत्रों में 7 दिन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी कागजी कार्रवाई को पूरा कर 15 दिनों के अंदर कनेक्शन जारी करने के आदेश सभी वितरण अधिकारियों को दिए गए है। बावजूद इसके उपभोक्ताओं के महीनों दौड़ने के बाद भी अधिकारी कनेक्शन देने में लापरवाही बरत रहे है। ऐसे में कॉरपोरेशन के यह आदेश उपभोक्ताओं के लिए हवा-हवाई साबित हो रहे है।


जिन उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलने मे देरी हो रही है। वह हमसे संपर्क करने के साथ अपनी समस्या को व्हाट्सअप पर भी बता सकते है। मामले को संज्ञान में लेकर उपभोक्ता की समस्या का तुरंत समाधान किया जायेगा।

महफूज आलम, मुख्य अभियंता अमौसी जोन

यह भी पढ़ेंः कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, होटल का भोजन बना विलेन?

संबंधित समाचार