Bareilly : सीलिंग भूमि बेचने की जांच शुरू, फाइक एन्क्लेव पहुंची टीम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फाइक एन्क्लेव कॉलोनी में सीलिंग की भूमि पर कब्जा करने को लेकर सोमवार को तहसील सदर, बीडीए और पुलिस की टीम ने सीलिंग भूमि की पैमाइश की है। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह की टीम ने पीलीभीत रोड पर स्काई लार्क होटल के पास से सीलिंग भूमि के गाटा संख्या 367 की जांच की। टीम ने राजस्व रिकार्ड में दर्ज सीलिंग भूमि के अनुसार पैमाइश की। कई स्थानों पर टीम ने सीलिंग भूमि का चिन्हांकन भी किया। सीलिंग भूमि की जांच फिर होने पर पूर्व में नामजद आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

तहसील सदर की टीम सोमवार की दोपहर फाइक एन्क्लेव पहुंची। टीम ने सीलिंग भूमि के गाटा संख्या 367 से जांच शुरू की है। राजस्व रिकार्ड में इस गाटा संख्या की भूमि 3589.89 वर्ग मीटर है। इसमें कुछ भूमि हाईकोर्ट के निर्देश पर छूटने की बात भी कही जा रही है। पैमाइश टीम में तीन राजस्व निरीक्षक, कई लेखपालों के अलावा एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर, सीओ और बीडीए की टीम भी शामिल थी। एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को सीलिंग भूमि की जांच की। राजस्व अभिलेखों में दर्ज रिकार्ड के अनुसार सीलिंग भूमि देखी जा रही है। जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद बता सकेंगे कि कितनी सीलिंग भूमि पर कब्जा है।

पूर्व में हुई जांच और इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई
कुछ साल पहले तत्कालीन सीडीओ जग प्रवेश के निर्देश पर पीलीभीत रोड पर सीलिंग भूमि की जांच करायी गयी थी। तहसील सदर के लेखपाल जय नारायन की शिकायत पर बारादरी थाने में आरिफ, शरीफ अहमद, नेतराम, द्वारिका, पुष्पा वानी, गुलवानी आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। विवेचना में स्कूल सोसाइटी से जुड़े लोगों के नाम साक्ष्य न मिलने पर निकाल दिए गए थे। पिछले साल बारादरी पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। जांच रिपोर्ट में यह बताया था कि जगतपुर लाला बेगम में गाटा संख्या 350, 351, 367 और नवादा शेखान में गाटा संख्या 134 और 438 सीलिंग की भूमि है।

संबंधित समाचार