क्राइम ब्रांच के अधिकारी बन इंटर के छात्र को किया अगवा, एक आरोपी को अलीगंज पुलिस ने दबोचा, अन्य की तलाश
लखनऊ, अमृत विचार: अलीगंज पुलिस ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन इंटर के छात्र को अगवा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों ने छात्र को बंधक बनाकर पीटा और रुपये मांगे थे।
इंस्पेक्टर अलीगंज अशोक कुमार सोनकर के मुताबिक मोमीन नगर सआदतगंज निवासी शब्बो खातून ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका बेटा अशफाक इंटर का छात्र है। शनिवार रात 9 बजे दोस्त अयान अपने साथ चाय पिलाने के बहाने अलीगंज लेकर गया। वापस आते समय अयान ने एक अन्य साथी एक्सयूवी से पहुंचे। दोनों को गाड़ी में बैठा लिया। कार सवारों ने खुद को क्राइम ब्रांच बताया और गेमिंग में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे। उसको मारापीटा और जबरन वीडियो भी बनाई।
छोड़ने के बदले में दो लाख रुपये क मांग की। डराने के लिए अलीगंज थाने लेकर गये। लेकिन वहां बाहर से ही वापस चले आये। इस मामले में पुलिस ने दीपेंद्र कुमार सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया है। वह रहीमनगर डुडौली का रहने वाला है। पूछताछ में दीपेंद्र ने कुबूल किया कि वह अयान व उसके भाई सलमान के साथ मिलकर योजना बनाकर अशफाक को बंधक बनाकर पीटा और रुपये मांगे थे। बताया कि योजना के तहत अयान ने अपने भाई सलमान को बुलाया। सलमान के आने के बाद अशफाक को बताया गया कि रुपये दे दिये गये हैं। उसे घर ले जाकर छोड़ा गया। इसके बाद दो लाख रुपये का दबाव बनाने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने जिस गाड़ी का प्रयोग वारदात में किया था उसे बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः PM Modi's Maharashtra Visit: नवी मुंबई एयरपोर्ट और मेट्रो-3 का ऐतिहासिक उद्घाटन, कई नई योजनाओं की मिलेगी सौगात
