Raebareli Murder Case: दलित हत्याकांड में 4 और आरोपी गिरफ्तार...कांग्रेस का आरोप, चरमरा चुकी कानून व्यवस्था 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में पिछले दिनों हुई मॉब लिंचिंग की घटना में हुई दलित की हत्या से सम्बंधित मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जिसमे दलित समाज के भी आरोपी शामिल है। इस मामले में अब तक 9 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा मंगलवार की देर रात में जारी बयान में बताया गया है कि हरिओम हत्याकांड में कल मंगलवार देर रात चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है इस तरह अब तक कुल 9 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

उन्होंने बताया की शिवप्रसाद अग्रहरि, लल्ली पासी, आशीष पासी, और सुरेश गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने घटना के उपलब्ध वीडियो और अन्य स्रोत्रों से करीब 15 लोगों को चिन्हित किया है। पुलिस ने घटना के बारे में सूचित करते हुए घटना पर दुःख प्रकट किया और कहा कि इस दुःखद घटना के पीछे सवर्ण दलित सभी शामिल है इसलिए इसमे जातिगत भ्रम न फैलाया जाए। 

रायबरेली कांड के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च

रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या के विरोध में मंगलवार शाम कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस मुख्यालय से निकले इस कैंडल मार्च में कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्ती और तिरंगा लिए हुए जस्टिस फॉर हरिओम वाल्मीकि, दलितों को न्याय दो जैसे नारे लगाये।

दलितों को न्याय देने की उठी मांग

अजय राय ने कहा कि रायबरेली की घटना बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक दलित युवक को केवल इसलिए पीट-पीटकर मार दिया गया क्योंकि उसने राहुल गांधी का नाम लिया। अविनाश पांडे ने कहा कि हरिओम की हत्या यह दर्शाती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। यह दलितों के खिलाफ नफरत की सोच को उजागर करती है। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद पीड़ित परिवार से फोन पर बात की है और न्याय का भरोसा दिलाया है। कांग्रेस पार्टी हर हाल में परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

ये भी पढ़े : 

दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान लखनऊ डायवर्ट, डेढ़ घंटे तक विमान में बैठे रहे यात्री  

 

संबंधित समाचार