रायबरेली जिला न्यायालय में कार्यरत मुंशी की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला न्यायालय में नकल विभाग में कार्यरत एक्स्ट्रा हैंड मुंशी की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिला न्यायालय के सूत्रों ने बताया कि गुरुबख्शगंज क्षेत्र के निवासी शत्रुघ्न मौर्य (60) की आज गुरुवार की सुबह किसी वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी है। वह कई दशकों से दीवानी कचेहरी रायबरेली में एक्स्ट्रा हैंड कर्मी के रूप में कार्यरत थे।

मृतक का कार्य और व्यवहार बहुत शालीन था और अपने काम की उनको बहुत सटीक जानकारी थी। एक्स्ट्रा हैंड शत्रुघ्न मौर्य की आकस्मिक मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये जिला बार एसोसिएशन रायबरेली ने अधिवक्ताओं को कार्य से विरत रहने की सूचना जिला न्यायाधीश को भेजी है। 

संबंधित समाचार