गुंडा टैक्स न देने पर दुकानदार भाइयों पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं संग ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ/ सरोजनीनगर, अमृत विचार: बिजनौर के परवर पश्चिम गांव में गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने गुरुवार शाम चाट और अंडे की दुकान लगाने वाले तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाने पहुंची मां को भी बेरहमी से पीटा गया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दो घंटे तक हंगामा किया। एडीसीपी साउथ रल्लापल्ली वसंथ कुमार के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।

MUSKAN DIXIT (12)

पीड़ित परवेश ने बताया कि वह अपने भाइयों सर्वेश और उमेश संग दुकान पर बैठा था, तभी गांव के शिवकुमार सिंह, केके सिंह, रामकुमार सिंह, विष्णु, विक्की, पुष्पेंद्र, धीरेंद्र, बृजेश, अनिकेत और कौशल लाठी-डंडे व तमंचों से लैस होकर पहुंचे। गुंडा टैक्स की मांग का विरोध करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। सर्वेश और उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

MUSKAN DIXIT (13)

पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर से भी लोगों की झड़प हुई। एडीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने 12 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ गांव का एक तालाब है, जिस पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।

 

संबंधित समाचार