सैन्यकर्मी की बेटी को कर रहा ब्लैकमेल... AI से अश्लील फोटो बना शादी का डाल रहा दबाव, मां की तहरीर पर केस दर्ज
अयोध्या, अमृत विचार। सैन्यकर्मी की बेटी की एआई के माध्यम से अश्लील फोटो बनाकर शादी का दबाव बनाने वाले युवक के खिलाफ अयोध्या कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। अयोध्या धाम निवासी सैन्यकर्मी की पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 25 वर्षी पुत्री एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है।
उनके पति की पोस्टिंग पूर्व में अलवर में थी। उनकी लड़की अपने पिता के साथ रहकर पढ़ती थी। आरोप है कि वहां रहने वाले रजत गुप्ता निवासी कुसुम बिला मयूर बिहार अपोजिट पाक्स होटल मालवीयनगर अलवर राजस्थान की बहन मेरी लड़की की दोस्त थी।
रजत मेरी बेटी का फोन नंबर प्राप्त कर जबरदस्ती विवाह करने की धमकी देता है। रजत द्वारा मेरी बेटी की एआई से अश्लील फोटो बनाकर रिश्तेदारों के मोबाइल नंबरों पर भेजता रहता है। विवाह के लिए तैयार न होने पर अपहरण करके जान से मार डालने की धमकी देता है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़े :
