अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस : दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ खेल मैदान का सपना हुआ साकार- विभा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ताराश्री फाउंडेशन द्वारा सतरिख के नवनिर्मित खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सतरिख जीजीआईसी की प्रधानाचार्या संगीता रहीं, जबकि आयोजन में उदासीन आश्रम सतरिख के महंत, ग्राम प्रधान, कैम्ब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता यादव, लखनऊ से आए ताराश्री फाउंडेशन के सदस्य और हरख युवा मंगल दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ताराश्री फाउंडेशन टीम की डॉ. स्नेह लता द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इस अवसर पर ताराश्री फाउंडेशन की संस्थापक विभा ने बालिकाओं के महत्व और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उद्देश्य पर विचार व्यक्त किए।

उन्होंने सतरिखवासियों को खेल मैदान के निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ सपना था, जो अब साकार रूप ले चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मैदान युवाओं को खेल के क्षेत्र में नई दिशा देगा। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं।

सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में ऐसे पेन भेंट किये गए, जिनमें बीज लगे हुए हैं। उपयोग के बाद उन्हें मिट्टी में रोपित किया जा सकता है, जिससे पौधे उगाए जा सकें। इस मौके पर सह-संस्थापक राजीव, विनीता मिश्रा, रुमा गोयल, रश्मि, बंदना, कुसुम, बीके जैन, शर्मा सहित 65 बालक-बालिकाएं और अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!
कृषि क्षेत्र से एक ट्रिलियन यूएस डॉलर के योगदान का रोडमैप तैयार... कृषि मंत्री ने रखी बेस्ट प्रेक्टिस एवं विजन डॉक्यूमेंटेशन गोष्ठी में विकास की रूपरेखा
पीने के शौकीनों के लिए भी एप, क्वांटिटी और क्वालिटी चेक कीजिए... कुछ कमी मिले तो करें टोलफ्री नंबर पर शिकायत