बरेली के जतिन फिल्म की शूटिंग के लिए जाएंगे पेरिस -अभिषेक मिश्रा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बरेली शहर के कई युवा अभिनय की दुनिया में अपने नाम के साथ-साथ शहर का नाम भी रोशन कर रहें है। प्रियंका चौपड़ा, दिशा पाटनी के बाद शहर का एक और अभिनेता टीवी दुनिया में मजूबत जगह बना चुका है, जिस सितारे की हम बात कर रहे है, वह हैं जतिन सूरी। बरेली में ही पैदा हुए और बरेली से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अभिनेता के रूप में अपनी जगह बनाने वाले जतिन बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। जतिन बताते हैं कि उन्होंने अभिनय के बारे कभी सोचा ही नहीं था, उन्हें खेल में ज्यादा रूचि थी, जिसके बाद वह अपने पिता के व्यापार में साथ देने लगे। 

2015 में व्यापार की वजह से दिल्ली गए थे, वहां पर उन्होंने ऑडिशन देते हुए लोगों को देखा तो उन्होंने सोचा क्यों न अभिनय में लक आजमाया जाए। यहीं से उनके जीवन में मोड़ आया और उन्होंने अभिनेता बनने के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। शुरुआत में जतिन के पापा ने उन्हें रोका, लेकिन उनकी मां और चाची ने उन्हें ऑडिशन के लिए बाहर भेज दिया, जिसके बाद उनके पिता ने भी साथ देना शुरू कर दिया। 

जतिन को ‘बजना चाहिए गाना’ से पहला काम 2016 में मिला, जिसके बाद वे अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ते गए। जतिन ने छोटे पर्दे पर निमकी मुखिया सीरियल में डायमंड सिंह का अभिनय किया। निमकी मुखिया में काम करने के बाद, उन्हें फेम मिलनी शुरू हो गई। जतिन सोनाक्षी सिन्हा के साथ अकीरा मूवी में भी काम कर चुके हैं। जतिन ने बताया की अनुपमा हर घर में देखने वाला सीरियल है। वह बताते हैं कि कोरोना काल में वह घर पर ही थे, उनकी मां अनुपमा टीवी पर देखती रहती थीं और उनसे बोलतीं कि वह भी इसमें काम कर लें, तब उन्होनें यह कह दिया, जो होगा देखा जाएगा। उसके बाद जनवरी 2025 में अनुपमा में काम करने की बात होती है। 

अगले ही दिन वे मुंबई चले गए और सीरियल में काम करना शुरू कर दिया। अनुपमा हर घर में देखा जाने वाला सीरियल होने के कारण वह और लोकप्रिय हो गए। जतिन ने बताया कि वह एक फिल्म के प्रोजक्ट पर काम कर रहे हैं। वह जल्द ही मुंबई में आठ दिन की शूटिंग खत्म करके, फिल्म की शूटिंग के लिए पेरिस रवाना होंगे। इसी महीने पेरिस में फिल्म की शूटिंग के साथ दो गानों की शूटिंग भी पेरिस में पूरी करेंगें। सूरी बरेली के युवाओं को संदेश देते हुए कहते हैं कि “आपका कोई भी लक्ष्य है चाहे अभिनय की दुनिया का या कोई भी तो, उस पर दृढ़ निश्चय होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े सफलता जरूर मिलेगी।”

 

 

 

संबंधित समाचार