बाराबंकी : शिवम का शतक फीका, फाइनल में पहुंची लॉर्ड्स बालाजी अकादमी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोमेन-सम्राट-विश्वजीत ने खेली धमाकेदार पारियां

बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 19वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल स्टेट प्राइस मनी क्रिकेट लीग-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट अकादमी ने अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध स्काई स्पोर्ट्स ने 247 रन बनाए।

टीम की ओर से शिवम यादव ने 147 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हाशिम (39) और वैभव यादव (35) ने भी योगदान दिया। लॉर्ड्स बालाजी के फैजानुल रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' बने।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉर्ड्स बालाजी अकादमी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 7 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे में सोमेन महंती (102 रन, 13 चौके) ने मोर्चा संभाला। उन्हें सम्राट तिवारी (65), विश्वजीत मिश्रा (40) और अंत में अतुल विश्वकर्मा (नाबाद 38) का शानदार साथ मिला, जिन्होंने टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

अवध स्काई स्पोर्ट्स की ओर से शैलेंद्र सिंह ने 3 विकेट, जबकि हाशिम और शिवम यादव ने 2-2 विकेट झटके। मैच के बाद मुख्य अतिथि जतिन वर्मा ने फैजानुल रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर बाराबंकी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. जावेद, आयोजक सचिव अंकुर माथुर, अध्यक्ष अख्तर अज़ीज़ खान, उपाध्यक्ष अफ़ाक़ अली, तारिक जिलानी, राजेश अरोड़ा बब्बू, जतिन वर्मा समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज