Andhra Pradesh bus fire: कुरनूल में दिल दहला देने वाला हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 12 लोग जिंदा जले, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई है। हैदराबाद से बेंगलुरु की ओर जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस में अचानक भीषण आग भड़क उठी। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चिन्नातेकुर उपनगर के निकट घटी। इस अग्निकांड में अब तक 12 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया तथा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। कुरनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण के अनुसार, दुर्घटना से 19 यात्री, दो बच्चे और दोनों ड्राइवर सुरक्षित बच निकले।
पुलिस जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का मुख्य द्वार बंद हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए और बस कुछ ही पलों में राख में बदल गई। बचाव प्राप्त अधिकांश लोगों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच थी। मृतकों में मोटरसाइकिल चालक भी शामिल हैं।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1981539972030292032
राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री का शोक संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कुरनूल में बस अग्निकांड से हुई क्षति अत्यंत पीड़ादायक है। शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना।”
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “चिन्ना टेकुर के पास हुई इस भयानक घटना से गहरा आघात लगा है। प्रभावित परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है। अधिकारी तत्काल राहत पहुंचाएं।”
टीडीपी नेता व मंत्री नारा लोकेश ने भी दुख जताते हुए कहा, “यह हादसा दिल तोड़ने वाला है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।”
18.png)
बस में कुल 39 यात्री थे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। कई यात्री आग की चपेट में आए। बस में 39 लोग सवार थे, जिनमें 12 की मौत हुई, जबकि कुछ अन्य घायल हैं।
बाइक से टक्कर के बाद भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, बस कुरनूल के बाहरी क्षेत्र उलिंडाकोंडा के पास थी जब पीछे से आ रही मोटरसाइकिल से टकराव हुआ। बाइक ईंधन टैंक से जा टकराई, जिससे तुरंत आग की लपटें उठीं और पूरी बस जल गई।
सोते यात्रियों में मची अफरा-तफरी, घायलों का अस्पताल में इलाज
नींद में सो रहे यात्रियों में चीखें गूंज उठीं। कई लोग आग में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया। सभी घायलों को कुरनूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस पूरी तरह खाक हो चुकी है। अधिकांश यात्री हैदराबाद के निवासी थे। हादसे के बाद दोनों ड्राइवर मौके से भाग निकले।
