राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से जुड़ेंगे गांव और शहर, अतिथियों को भेजा जाएगा आमंत्रण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: राम मंदिर में 25 नवम्बर को आयोजित होने वाला ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोगों को जोड़ेगा। इसमें गोरखपुर, लखनऊ, मथुरा, वाराणसी, सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर सहित जनपदों से भी लोगों को आमंत्रित करने के लिए सूची तैयार की गई है। इसके अलावा अयोध्या के आसपास के हर गांव और शहर को भी जोड़ा जाएगा, जिसमें गांव व पंचायत स्तर पर समाज के लिए अहम भूमिका निभाने वाले प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जाएगा।

राम मंदिर परिसर के सम्पूर्ण निर्माण का कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकार्पण करने के साथ मुख्य मंदिर के 201 फीट ऊंचे शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। दीपावली का पर्व संपन्न होने के बाद राम मंदिर के ध्वजारोहण के कार्यक्रम में 10 हजार अतिथियों को आमंत्रण पत्र के पत्र भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रत्येक जनपदों से 50 प्रमुख लोगों की सूची मंगाई है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग व संप्रदाय में अच्छी सहभागिता निभाने वाले समाजसेवियों के नाम शामिल हैं। वहीं अयोध्या के सभी प्रमुख संत समाज और व्यापार वर्ग, शिक्षक वर्ग, अधिवक्ता वर्ग के लोगों की भी सूची बनाई गई है।

बाहरी व्यक्तियों के आने की संभावना नहीं: गोविंद देवगिरी

राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के लिए यह पूरा कार्यक्रम प्रदेश के अंतर्गत ही सीमित रखे जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से अयोध्या केंद्रित होगा। इसलिए इसमें बाहर के किसी भी व्यक्ति के आने की संभावना नहीं है। यहां पर विभिन्न क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि व संत महात्मा को सम्मिलित किया जाएगा।

ध्वजारोहण के कार्यक्रम पर भी हुआ निर्णय : गोपाल जी राव

धार्मिक समिति के सदस्य गोपाल जी राव ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की रूपरेखा पर मंथन किया जा रहा है। दीपोत्सव का समापन हो गया है। अब सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजने के लिए पत्रक तैयार किया जा रहा है। बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान और कौन-कौन से कार्यक्रम किए जाने हैं। इस पर अंतिम निर्णय हो गया है।

ये भी पढ़े :
Special Chhath Train: यात्रियों की भारी भीड़ के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, छठ पूजा के लिए चलाएगा विशेष ट्रेनें 

संबंधित समाचार