Special Chhath Train: यात्रियों की भारी भीड़ के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, छठ पूजा के लिए चलाएगा विशेष ट्रेनें
वाराणसी। छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने शुक्रवार से कई विशेष ट्रेनो का संचालन शुरु किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी (01052) प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को बनारस से सुबह 06:35 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वाराणसी और प्रयागराज के रास्ते चलेगी।
छपरा-जालना विशेष गाड़ी (07652) प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से रात 22:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, और बनारस के रास्ते चलेगी। छपरा-उधना विशेष गाड़ी (05115) प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से शाम 17:45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बलिया, वाराणसी, और प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी (03132) प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, सीवान, और छपरा के रास्ते चलेगी।
गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) विशेष गाड़ी (06530) प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से दोपहर 12:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोंडा, गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, और ज्ञानपुर रोड के रास्ते चलेगी। बलिया-उधना विशेष गाड़ी (09042) प्रत्येक शुक्रवार को बलिया से रात 23:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी, औड़िहार, जौनपुर, और वाराणसी के रास्ते चलेगी।
गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी (05634)प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से शाम 16:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन देवरिया सदर, सीवान, और छपरा के रास्ते चलेगी। कोलकाता-बनारस विशेष गाड़ी (05048) प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से सुबह 08:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, और वाराणसी के रास्ते चलेगी। पुणे-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी (01431) प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुणे से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वाराणसी, जौनपुर, और औड़िहार के रास्ते चलेगी।
आसनसोल-गोरखपुर विशेष गाड़ी (03527) प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, और गोरखपुर के रास्ते चलेगी। अम्बाला कैंट-मऊ विशेष गाड़ी (05302) प्रत्येक शुक्रवार को अम्बाला कैंट से तड़के 01:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बेल्थरा रोड, और मऊ के रास्ते चलेगी।
पटना-थावे विशेष गाड़ी (03215) प्रतिदिन पटना से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, और गोपालगंज के रास्ते चलेगी। थावे-पटना विशेष गाड़ी (03216) प्रतिदिन थावे से शाम 18:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोपालगंज, सिधवालिया, दिघवा दुबौली, और मसरख के रास्ते चलेगी। पाटलिपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी (05297) प्रतिदिन पाटलिपुत्र से सुबह 08:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा, गौतमस्थान, मांझी, और सहतवार के रास्ते चलेगी।
ये भी पढ़े :
भाजपा नेत्री के इलाज में लापरवाही पर सीएमओ ने लगाई रोक, अवध ऑर्थो सेंटर में बड़े ऑपरेशन प्रतिबंधित
