Kanpur Airport: कानपुर में लैंडिंग के दौरान विमान में खराबी, आधे घंटे सांसत में जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मुंबई से कानपुर पहुंचे विमान में कानपुर एयरपोर्ट के रनवे पर लैडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई जिससे पायलट ने विमान को लैंड कराने के बजाए दुबारा उड़ान भरी और आसमान में 20 मिनट से अधिक देरी तक चक्कर लगाता रहा। तकनीकी खराबी के कारण विमान के दोनों दरवाजे लॉक हो गये जिससे विमान में यात्रियों की जान सांसत में रही।

शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6 ई 824 ने कानपुर के लिए दोपहर 1.20 बजे उड़ान भरी। इस विमान में 150 से अधिक यात्री सवार थे। ये विमान सही सलामत कानपुर तक आ गया लेकिन दोपहर लगभग 3.15 बजे कानपुर एयरपोर्ट के रनवे पर लैडिंग कर रहा था, तभी विमान में तकनीकी खराबी आ गई।

पायलट ने खतरा भांपते ही विमान को दुबारा उड़ान भरी और आसमान में 20 मिनट तक चक्कर लगाता रहा ताकि विमान का ईंधन कम हो जाए। उसके बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित कानपुर के रनवे पर उतार दिया लेकिन विमान के दोनों दरवाजे लॉक हो गये जिससे कोई यात्री उतर नहीं सका।

इसी फ्लाइट में मुंबई से कानपुर की यात्रा कर रहे हास्य कवि हेमंत पांडेय ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि इस संबंध में जब एयर हॉस्टेज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों दरवाजे लॉक हो गये हैं। विमान का इंजन बंद होने के बाद ही दोनों दरवाजे खुलेंगे और 30 मिनट बाद जब विमान का इंजन बंद हुआ, तब जाकर विमान के दोनों दरवाजे खुले और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

संबंधित समाचार