दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर एसिड अटैक, दोनों हाथ जले, पीड़िता बोली- 'वो मेरा पीछा करता था'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास दिल्ली विश्वविद्यालय की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा पर रविवार को एसिड अटैक की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार कुछ अराजक तत्वों ने कॉलेज से कुछ दूरी पर यह हमला किया, जब छात्रा अपने कॉलेज में जा रही थी। हमले में पीड़िता अपना चेहरा बचाने में तो सफल रही, लेकिन इस दौरान उसके दोनों हाथ जल गए। पुलिस ने बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अराजक तत्वों ने पूर्वाह्न करीब 10 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। हमले के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को राहत पहुंचाने की कोशिश की और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने बताया कि पीड़िता के हाथों में चोटें आई हैं, जिसका इलाज किया गया है।

पीड़िता के परिचित ने अपने साथियों संग मिलकर किया हमला

वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुकुंदपुर की रहने वाली 20 वर्षीया छात्रा पर एसिड अटैक की सूचना मिली थी। पीड़िता ने बताया कि वह सेकेंड ईयर (नॉन-कॉलेज) की स्टूडेंट है और अपनी क्लास के लिए अशोर विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज जा रही थी। जब वह कॉलेज की तरफ जा रही थी, तो मुकुंदपुर का ही निवासी उसकी जान-पहचान वाला जितेंद्र अपने साथियों ईशान व अरमान के साथ एक मोटरसाइकिल पर आया। आरोप है कि ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसने छात्रा पर एसिड फेंक दिया।

पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ जल गए। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक माह पहले उन दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। क्राइम टीम और FSL टीम ने क्राइम सीन का मुआयना किया।

पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर BNS की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें घटना स्थल और आसपास के इलाके में जांच में जुटी हैं। CCTV फुटेज और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे किसी तरह का पुराना विवाद तो नहीं था।

पीड़िता बोली- पीछा करता था जितेंद्र

पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी। क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। छात्रा के बयान और चोट के मुताबिक भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

संबंधित समाचार