बरेली : शहर में फैला अवैध बारात घरों का जाल, होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बीडीए और नगर निगम की रडार पर आए अवैध बारातघर, सूची हो रही तैयार

बरेली, अमृत विचार: शहर में हुए बवाल के बाद बरेली विकास प्राधिकरण लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में अब शहर में फैले अवैध बारातघरों के जाल पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। बीडीए की कार्रवाई में सहयोगी के रूप में नगर निगम भी जुड़ गया है। दोनों ही विभाग संयुक्त रूप से इन अवैध बारातघरों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। इनकी सूची तैयार की जा रही है।

अफसरों के अनुसार शहर में ऐसे तीन दर्जन से अधिक बारातघर हैं। इनका नक्शा बीडीए ने पास नहीं किया है और नगर निगम को गृहकर भी नहीं अदा कर रहे हैं। अब नगर निगम की टीम ऐसे संचालित बारातघरों का सर्वे फिर से करेगी और नियम उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेगी। विभागीय अफसरों के अनुसार शहर के पुराना शहर, सैलानी, जगतपुर, किला, बारादरी, कैंट और स्वाले नगर, सीबीगंज समेत कर्मचारी नगर आदि जगहों पर ऐसे बारातघर लंबे समय से संचालित हो रहे हैं।

ऐसे बारातघर जो नक्शा पास नहीं कराएंगे और नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। -मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष, बीडीए।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज