मुख्य सचिव का आदेश फिर भी नहीं हो रही कर्मचारियों की सुनवाई, पदोन्नति प्रक्रिया अटकी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । मुख्य सचिव ने कई बार नलकूप मिस्त्री का प्रमोशन किये जाने के आदेश दिये, लेकिन सिंचाई विभाग उनके आदेशों की अनदेखी करता रहा। जिसके कारण कर्मचारियों में नाराजगी है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव से इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव कार्मिक को पत्र लिखकर मांग की है कि सिंचाई विभाग में कार्यरत नलकूप मिस्त्री की पदोन्नति अवर अभियन्ता (याँ0) के पद पर होनी है। ऐसे में इस पर जरूरी कदम उठायें जायें। पत्र में यह भी कहा गया है कि विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की गई थी, जिसमें 439 अभ्यर्थी सफल हुये थे।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा समस्त विभागों को कई बार निर्देशित किया गया है कि कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाये,लेकिन सिंचाई विभाग शासनादेशों को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे पदोन्नति की प्रक्रिया लटकी हुई है, जिससे कर्मचारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। 

इसी के चलते इसी साल 14 अक्टूबर को प्रदेश से सैकड़ों कर्मचारी लखनऊ पहुंचे थे और विभाग के मुख्यालय पर धरना दिया गया था, इस प्रदर्शन के बाद भी कर्मचारियों की समस्या का कोई हल नहीं निकला।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज