Bareilly: एसआईआर के दौरान शिक्षकों को माना जाए ऑन ड्यूटी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा निर्वाचन नामावली विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर शुक्रवार को संजय कम्युनिटी हॉल में चार विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ लेवल अधिकारी और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए, जिनमें एसआईआर कार्य के लिए शिक्षकों को ऑन ड्यूटी मानना प्रमुख रहा।

क्यारा ब्लॉक की रजनी अपने छोटे बच्चे के साथ प्रशिक्षण में पहुंचीं। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों और सुपरवाइजरों ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम से अनुरोध किया कि एसआईआर कार्य को नियमित सेवा अवधि में शामिल किया जाए, ताकि इसे सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि एसआईआर कार्य अत्यंत गंभीर और समय साध्य है। इसके लिए एक-एक मतदाता तक जाना पड़ता है।

 कई घरों में दो से तीन बार पहुंचना होता है। ऐसे में शिक्षकों से उम्मीद की जाती है कि वे यह कार्य स्कूल समय के बाद करें, जबकि विभागीय कर्मचारी किसी भी समय बीएलओ का काम करते हैं। यह असमानता दूर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति और शैक्षणिक कार्य स्थगित रखे जाएं, ताकि वे निर्वाचन कार्य समय पर पूरा कर सकें।

संबंधित समाचार