Bareilly: पहलवान साहब की मजार परिसर की दुकानों पर टली सुनवाई
बरेली, अमृत विचार। शहर में हुए बवाल के बाद नगर निगम ने नावल्टी चौराहा स्थित पहलवान साहब की मजार परिसर में बनी 68 दुकानों को अतिक्रमण बताते हुए सील कर दिया था। नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ दुकानदार कोर्ट गए हुए हैं। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी थी, लेकिन यह टल गई है।
अब अगली तिथि पर इस प्रकरण में सुनवाई होगी। शहर में हुए बवाल के बाद नगर निगम ने पहलवान साहब की मजार परिसर स्थित 68 दुकानों को सील कर दिया था। इस पर दुकानदारों ने कोर्ट में सील खुलवाने को लेकर अर्जी दाखिल की थी, इस मामले में दूसरा पक्ष नगर निगम ने भी अपना पक्ष कोर्ट में पेश कर दिया गया।
मामले में सुनवाई गुरुवार को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश एक बार फिर सुनवाई टल गई है। इस संबंध में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सुनवाई टल गई है। अब अगली तिथि पर सुनवाई होगी।
