बिहार में आये तो गोली मार देंगे...BJP सांसद Ravi Kishan को धमकी देने वाला पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार, शराब के नशे में फोन करके धमकाया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोरखपुर। गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने मंगलवार को बताया कि सांसद रवि किशन को फोन कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी अजय कुमार यादव को गोरखपुर पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। वह लुधियाना के फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है। 

त्यागी के मुताबिक, यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसने शराब के नशे में सांसद रवि किशन को फोन करके उन्हें धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि रवि किशन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पिछली 30 अक्टूबर को उन्हें फोन करके धमकी दी थी कि अगर वह बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आए तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। 

त्यागी ने बताया कि इस सिलसिले में दर्ज कराई गई शिकायत पर जांच शुरू की गई और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पंजाब के लुधियाना में यादव के ठिकाने के बारे में पता लगा जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यादव का बिहार से कोई संबंध नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यादव ने वह धमकी व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते दी थी या किसी के प्रभाव में। 

ये भी पढ़े : 
ननद की शादी के लिए रखे 50 लाख के गहने भाभी ने किये चोरी... मायके भेजे, पुलिस ने कार्रवाई कर किये बरामद 

 

 

संबंधित समाचार