IPL 2026: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज निभाएगा लखनऊ सुपर जांयट्स की बड़ी जिम्मेदारी, दो वनडे कप जीता चुके हैं टॉम, इस IPL टीम में दे चुके अपनी सेवाएं
लखनऊ। RPSG ग्रुप ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी को ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। इस नई भूमिका में टॉम मूडी, आरपीएसजी ग्रुप की सभी क्रिकेट फ्रेंचाइज़ियों के संचालन, रणनीति और दीर्घकालिक क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे। टॉम मूडी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत का लोकप्रिय चेहरा रहा है। आरपीएसजी ग्रुप की प्रमुख क्रिकेट फ्रेंचाइज़ियों में लखनऊ सुपर जायंट्स (आईपीएल), डरबन सुपर जायंट्स (एसए20) और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (द हंड्रेड) शामिल हैं।
आगामी आईपीएल सत्र में टॉम मूडी, लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच एवं अपने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई साथी जस्टिन लैंगर और हाल ही में रणनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए केन विलियमसन के साथ मिलकर टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास करेंगे। मूडी ने अपनी नियुक्ति पर कहा "आरपीएसजी ग्रुप के लिए ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका स्वीकार करना मेरे लिए एक विशेष सम्मान है।
ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका से सकारात्मक बातचीत से यह स्पष्ट हुआ कि यह एक रोमांचक अवसर है और मैं उनके साथ कार्य करने के अवसर का स्वागत करता हूँ। मैं ग्रुप की सभी फ्रेंचाइज़ियों के लिए एक एकीकृत क्रिकेट फिलॉसफी विकसित करने और टीमों के प्रदर्शन, खिलाड़ी विकास व रणनीतिक योजना में उत्कृष्टता लाने तथा मैदान के अंदर और बाहर निरंतर सफलता सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हूँ। मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन टीम के साथ मिलकर हमारे साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्साहित हूँ।
