यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू, 12 किमी के भीतर होंगे केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। परिषद ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। नियमानुसार परीक्षा केंद्र 12 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं बनाए जाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी केंद्र डिजिटली सक्षम हों ताकि सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी की जा सके।

जिले के माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों को 10 नवंबर तक विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। बालिकाओं के विद्यालयों में बालकों का केंद्र नहीं बनाया जाएगा। वहीं, जिन विद्यालयों को गत वर्षों में डिबार किया गया था, उन्हें भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। केंद्र निर्धारित मानकों के अनुसार प्रत्येक कक्षा और प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी युक्त स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे, जिनमें चार डबल लॉक वाले बॉक्स में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाएं भी वहीं सुरक्षित रहेंगी। सभी सीसीटीवी कैमरे बोर्ड और प्रशासन के कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे।

यह भी पढ़ें : साक्षी महाराज का प्रयास रहा सफल : उन्नाव में रुकेगी कोटा-पटना एक्सप्रेस

 

संबंधित समाचार