लखनऊ में इस भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त ...चन्द्रिका देवी मंदिर में हुआ, सामाजिक कुरीतियों पर आधारित है फिल्म 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : रियल आर्ट ऑफ नेशनल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म ‘लाल दाना’ का मुहूर्त कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह 9 बजे चंद्रिका देवी मंदिर में होगा। इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे।

निर्माता राजेश श्रीवास्तव और राजीव प्रकाश ने बताया कि फिल्म का निर्देशन सत्येंद्र एन. दुबे कर रहे हैं। पूरी तरह लखनऊ और आसपास फिल्माई जाने वाली इस फिल्म का मुहूर्त शॉट चंद्रिका देवी मंदिर में नायक अनिल कृष्णा और सहनायिका अनन्या सिंह की शादी के दृश्य से होगा।

फिल्म की नायिका रूपा मिश्रा हैं, जिन्होंने स्वर्ग जैसन घर हमार, पिया मिलन, एसपी देवी, अनाड़ी, हम हैं निरहुआ की दीवानी और काली दुल्हन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं गायिका अनन्या सिंह को सहनायिका के रूप में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। नायक अनिल कृष्णा चिरय्या न बोले, बुलडोजर वाली सास, कलयुगी ब्रह्मचारी, तेरा मेरा साथ रहे, सौगंध भोलेनाथ की, मोटली दुल्हनिया और बबुनी हमार जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं।

राहुल दुबे की कथा और पटकथा पर आधारित ‘लाल दाना’ एक रोचक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें रहस्य और रोमांस का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। यह फिल्म बाल विवाह, मनोचिकित्सा और तंत्र विद्या जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार करती है।

ये भी पढ़े : 

People Magazine 2025: जुरासिक वर्ल्ड फेम ब्रिटिश एक्टर बने ‘सेक्सी’ पुरुष 2025, ‘सेक्सिएस्ट मैन अलाइव 2025’ का मिला टाइटल 

 

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज