गोंडा में RPF हिरासत में युवक की मौत.. दरोगा समेत 3 पर हत्या का केस, परिजनों ने लगाया पीट पीटकर हत्या करने का आरोप
गोंडा, अमृत विचार: मंगलवार की रात रेलवे सुरक्षा बल की अभिरक्षा में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद हड़बड़ाए पुलिसकर्मी मृतक का शव अस्पताल में छोड़कर भाग गए। युवक के मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल की टीम पर युवक की पिटाई करने और थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मामले में मृतक के भाई ने रेलवे सुरक्षा बल के एक दरोगा वह दो पुलिसकर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल 28 सितंबर को आरपीएफ ने ट्रेन से खाद्य तेल चोरी करने के मामले में मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव के रहने वाले पवन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। पवन के बयान आधार पर पुलिस चोरी के इसी मामले में संजय व रामफेर की तलाश कर रही थी। मंगलवार को आरपीएफ के दरोगा सुरेंद्र कुमार ने सिपाही करन सिंह यादव व अमित कुमार यादव तथा टीम के अन्य सिपाहियों के साथ संजय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया था और उसकी निशान देही पर गन्ने के खेत से खाद्य तेल बरामद भी किया था।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि थाने लाते समय संजय कुमार की हालत बिगड़ गयी तो उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मत घोषित कर दिया। संजय कुमार की मौत के बाद आरपीएफ टीम उसे जिला अस्पताल में छोड़कर चली गयी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी पिटाई की और उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक के भाई राजू सोनकर का कहना है पुलिस मंगलवार की उसे सुबह 11 बजे के करीब घर से ले गयी थी। उसके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी उसे पूरा दिन गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे और उसकी पिटाई करते रहे जिससे उसकी मौत हो गयी।
मामले में मृतक के भाई राजू सोनकर की तहरीर पर नगर ने आरपीएफ के दरोगा सुरेंद्र कुमार, करन सिंह यादव ,अमित यादव समेत अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर तीन नामजद पुलिसकर्मियों समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना बेहद दुखद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगर यह साबित होता है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा और विभागीय कार्रवाई की जायेगी। - महेंद्र प्रसाद दूबे, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ
ये भी पढ़े :
अनुमान से अधिक श्रद्धालुओं ने किया सरयू स्नान: कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब, रामनगरी में जिला प्रशासन रहा मुश्तैद
