दीक्षांत समारोह : आज आएगी राज्यपाल की टीम...कुलपति ने परखी तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह को सिर्फ दो दिन बचे हैं लेकिन अभी कई काम अधूरे हैं। सोमवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह ने समारोह की तैयारियों के लिए कई स्थानों पर पर भ्रमण किया। मंगलवार को राज्यपाल की टीम विश्वविद्यालय में आ जाएगी और सभी जगहों की चेकिंग करेगी और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी परखेगी। एक दिन पहले बारादरी थाने की पुलिस ने भी विश्वविद्यालय में जाकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में तैयारी की।

कुलपति ने एमबीए हाल, कृषि विभाग, स्टेडियम, अटल सभागार, स्वर्ण जयंती द्वार समेत अन्य जगह भ्रमण कर तैयारियां देखीं। अभी स्वर्ण जयंती द्वार, नई सड़क, स्टेडियम का काम अधूरा है। इस पर कुलपति ने नाराजगी जाहिर कर जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। इन स्थानों का राज्यपाल उद्घाटन करेंगी। वहीं कई समितियों ने काम अधूरे होने की रिपोर्ट कुलपति को दी तो कुलपति ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आमंत्रण कार्ड बंटना शुरू
दीक्षांत समारोह के आमंत्रण कार्ड छपकर आ गए हैं और इन्हें बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को अति विशिष्ट अतिथि, आईआईटी रोपण के निदेशक प्रो. राजीव अहूजा, विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। वहीं स्वागत समिति के संयोजक ने टीम के साथ बैठक की। इसके बाद सांसद, विधायकों को निमंत्रण देने के साथ फोन कर आमंत्रित किया गया।

समारोह का ऑनलाइन होगा प्रसारण, टेस्टिंग की गई
दीक्षांत समारोह का विश्वविद्यालय की सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को एक टीम ने अटल सभागार में इसकी टेस्टिंग भी की।

संबंधित समाचार