Bareilly: शहर में बवाल कराने के आरोपी तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। अदालत से एक बार फिर जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा खां के लिए बुरी खबर है, अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को एक बार फिर 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। सुनवाई की अगली तारीख 26 नवंबर को रखी गई। उन्हें मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।

बरेली में बवाल कराने के मास्टरमाइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां इस वक्त फरुखाबाद की फतेहगढ़ जेल में बंद हैं, आरोप है कि उनके आह्वान पर 26 सितंबर को बुलाए गए प्रदर्शन के दौरान बवालियों ने उपद्रव किया। न सिर्फ पेट्रोल बम और ईंट पत्थरों से पुलिस पर हमला किया बल्कि पुलिस दंगाईयों ने पुलिस की एंटी रायट गन तक छीन ली। घटना के अगले दिन ही मौलाना तौकीर रजा खां को गिरफ्तार कर लिया गया था।

 मंगलवार को फरुखाबाद जेल से एक बार फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। मौलाना तौकीर रजा खां को बरेली के पांच अलग-अलग थानों में दर्ज हुए 10 मुकदमों में मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है, उनके करीबी नदीम खान और नफीस को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब तक 105 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

संबंधित समाचार