हरदोई में पुलिस लाइन में चोरी: सरकारी क्वार्टर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, SP समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरो ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दे डाला जिसके बाद पुलिस महकमा खुद में शर्मिंदा नजर आ रहा है। पुलिस लाइन परिसर में थानेदार के सरकारी क्वार्टर पर चोरों ने सेंध लगाकर न सिर्फ लाखों का माल पार कर दिया बल्कि जनता के प्रति पुलिस के भरोसे और साख की भी चोरी कर ली।
दरअसल यहां से जिले की सुरक्षा संभाली जाती है, वहीं से चोरों ने सुरक्षा की पोल खोल दी। हरदोई पुलिस लाइन के अंदर सवायजपुर थानाध्यक्ष के सरकारी घर में अज्ञात चोरो ने पीछे के रास्ते दाखिल होकर ताले तोड़कर 35 लाख के जेवर और कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता तब चला जब थानेदार सर्दी के कपड़े लेने अपने पुलिस लाईन के सरकारी आवास में पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद शर्मिंदगी के कारण पुलिस महकमा मामले को छिपाने की कोशिश में जुटा रहा, बाद में थानेदार की शिकायत पर आज शहर कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस लाईन के गेट पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने लापरवाही के आरोप में निलंबित किया है।
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस का दावा है की चोरो की तलाश में टीम लगायी गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदोई के सवायजपुर कोतवाली में तैनात थाना प्रभारी प्रिंस कुमार का पुलिस लाईन में सरकारी आवास है। सरकारी आवास में बीती 9 नवंबर को चोरो ने ताले तोड़कर करीब 35 लाख के जेवर और सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी तब हुई जब थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार सर्दी की वर्दी लेने घर पहुंचे, तो ताले टूटे थे, बक्से खुले थे, और लाखों का माल गायब था।
मामला पुलिस लाईन और थानेदार से जुड़ा था तो कवायद हुई मामले पर पर्दा डालने की जिससे शर्मिंदगी से बचा जा सके लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो 12 नवंबर को पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। चोरों ने पीछे की दीवार फांदकर घर में एंट्री ली और आराम से लाखों के गहने समेट ले गए।
सोने का हार, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठियां कुल मिलाकर करीब 35 लाख के जेवर और कीमती सामान चोर चोरी कर ले गए। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा ने चार पुलिसकर्मियों दीवान श्रवण कुमार, सिपाही स्वर्णलेश, सतेंद्र और आज़ाद को निलंबित कर दिया। इन चारो लोगो की ड्यूटी पुलिस लाईन के गेट पर थी लेकिन गेट पर लापरवाही मिलने के बाद इन्हे निलंबित किया गया है।
हरदोई की ये चोरी सिर्फ जेवर नहीं ले पुलिस की साख, भरोसा और सुरक्षा पर जनता का यक़ीन भी चुरा ले गई है। अब सवाल यह भी खड़ा है जो थानेदार अपना घर चोरो से नहीं बचा सके, वो जनता के घर कैसे बचाएंगे। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस का दावा है की चोरो की तलाश में टीम लगायी गयी है अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस लाईन में पुलिस थानेदार के घर चोरी करने वाले चोरो तक कब पुलिस पहुँच पाती है।
ये भी पढ़े :
इटावा में किसान की मौत : तेज रफ्तार कार से टकराई मोटरसाइकिल, स्थानीय बाजार से लौट रहा था युवक
