दर्दनाक हादसा: पार्किंग में बैक करते वक्त फल का ठेला लगाने वाले पर चढ़ा दी बस, मौत के बाद ड्राइवर गिरफ्तार
मिलक (रामपुर) अमृत विचार। बस पार्किंग करते समय बैक गियर में चलती बस के पीछे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं बस ड्राइवर को पुलिस कोतवाली ले आई।
क्षेत्र के भैंसोड़ी शरीफ गांव में दरगाह पर गुरुवार को उन्नाव से जायरीनों को लेकर प्राइवेट बस शाम गांव पहुंची। इसी बीच सब्जी मंडी के समीप बैक गियर में डालकर बस को ड्राइवर पार्किंग में ले जा रहा था। गांव निवासी 36 वर्षीय जहीर उर्फ पप्पू बस के पहिए के नीचे आ गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बस के ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक अपने पीछे पत्नी मेहताब, सोलह वर्षीय पुत्री सानिया, तेरह वर्षीय पुत्री ईरम और सात वर्षीय पुत्र फैजल को छोड़ गया है। मृतक फल का ठेका लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। कोतवाली प्रभारी पुष्कर सिंह गंगवार ने बताया कि दरगाह पर आई बस को ड्राइवर बैक करके पार्किंग में लगा रहा था। इसी दौरान गांव निवासी जहीर उर्फ पप्पू बस के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज दर्ज किया जाएगा।
