लखनऊ में BBD विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: बोले मुख्यमंत्री योगी, 'जारी रहेगी भारत की विकास यात्रा, लकीर की फ़क़ीर नहीं बन सकते'

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वह बस्ती के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में विश्वविद्यालय के छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी तथा कुलपति विपिन सागर दास स्वागत करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि मौजूदा सरकार लकीर की फकीर नहीं बन सकती। पिछले 11 वर्षों में देश के चहुंमुखी विकास को दुनिया ने देखा है और यह विकास यात्रा आगे भी जारी रहेगी। बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (बीबीडी) के दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होने कहा " हम लकीर के फ़क़ीर नहीं बन सकते हैं। आपने भारत की विकास यात्रा को 11 वर्ष में देखा है और यह आगे भी जारी रहेगा।"

योगी ने कहा कि, "आज आप देखते होंगे कि स्पोर्ट्स लोगो के दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है, अखिलेश दास जी यूनियन कैबिनेट में जब थे, उस समय मुझे भी सांसद के रूप में देश की संसद में रहने का अवसर प्राप्त हुआ था।" उन्होने कहा, " हम लकीर के फ़क़ीर नहीं बन सकते है, आपने भारत की विकास यात्रा को 11 वर्षों में देखा है, मोदी जी ने देश के अंदर डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाया।" 

योगी ने कहा कि अपने उन विभूतियों के प्रति जिनके नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित है उनके प्रति कृतज्ञता और श्रद्धा का भाव हो। भारत की प्राचीन परपंरा में जब कोई स्नातक गुरुकुल से अपनी शिक्षा पूरी करके निकलता था तो शिक्षक द्वारा सन्देश दिया जाता था कि "जीवन में सत्य बोलना और धर्म का आचरण करना"। मुख्यमंत्री ने कहा " देश के अंदर हमारी 56 फीसदी आबादी वर्कफोर्स है।

प्रधानमंत्री ने 2020 में भारत को नेशनल एजुकेशन पालिसी दी। स्केल को स्किल से जोड़ने के लिए कारगर तरीक़े अपनाये गए। आपने देखा होगा रोबोटिक में भारत ने एक लंबी छलांग लगाई है। हमे भी प्रयास करने होंगे।सीवर के मैनहोल की सफ़ाई करते हुए जिसमे सफाईकर्मी अपना दम तोड़ देता है, हम तकनीक का उपयोग कर सकते है और मानव क्षति को कम कर सकते हैं।

दीक्षांत समारोह के बाद मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे 5, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से कार द्वारा रवाना होंगे और 1:05 बजे लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड, लखनऊ पहुँचेगे। यहां से वे राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा जनपद-बस्ती के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का दोपहर 1:55 बजे बस्ती पहुँचने का समय निर्धारित है, जहाँ वे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिये विशेष सचिव श्विशाल भारद्वाज को दिवस अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि बस्ती भ्रमण के लिए विशेष सचिव मधुसूदन हुलगी को दिवस अधिकारी नामित किया गया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को तेज़ करने पर केंद्रित रहेगा।

ये भी पढ़े : 
वाराणसी में संविधान दिवस पर 'समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव', 1 लाख दीपों से सजेगा काशी के घाट

संबंधित समाचार